No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लाडली बहना सेना एवं लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान के कलाई में बांधी राखी

जिसका मुख्यमंत्री शिवराज जैसा भाई उसके लिए हर महीने की 10 तारीख रक्षा बंधन

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

भिण्ड। जिले की लहार तहसील में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में बहनों ने दिल और आत्मा की गहराई से अपने लाडले मुख्यमंत्री शिवराज भैया का स्वागत किया और कहा कि जिसका ऐसा भाई है उसके लिए हर महीने की 10 तारीख रक्षा बंधन का त्यौहार है। उनके खाते में एक हजार रुपए याद से शिवराज भैया डाल रहे हैं। दुनिया में ऐसा भाई कहां मिलता है जो प्रदेश की सवा करोड बहनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। सगे भाई से भी बढकर हमें शिवराज भैया ने प्यार, सम्मान और हिम्मत दी है। इसके लिया हम सब हमारे मुख्यमंत्री शिवराज भैया के जिंदगी भर आभारी रहेंगे।
जिले की लाडली बहन निर्मला, उमा राजावत, सुनीता, स्वाति श्रीवास्तव, पूनम तिवारी, राजेश्वरी राठौर, प्रीति दीक्षित, वंदना चौहान सहित अन्य लाडली बहना सेना सदस्यों ने मंच पर तथा मनोकामना झा, शांतिदेवी, सीता ओझा, महादेवी झा, शारदा झा, लक्ष्मी झा ने जनदर्शन यात्रा के दौरान अपने लाडले भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांध कर धन्यवाद दिया और आभार माना। जिले की लाडली बहनों ने जनदर्शन यात्रा के दौरान अपने मुख्यमंत्री भैया पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत भी किया।
बहनों ने कहा कि लाडली बहना मुख्यमंत्री चौहान की एक अभिनव योजना है। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं, बेटियों और बहनों के हितों की सदैव रक्षा की है। लाडली बहनों ने कहा कि रक्षा बंधन को भाई-बहन के प्रेम के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस त्यौहार पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है जो बहन की रक्षा के लिए संकेत होता है और भाई अपनी बहन की रक्षा की कसम खाता है और अपनी बहन को एक सुंदर सा उपहार देता है। लेकिन हम सबके लाडले भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सभी बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपए देकर हर महीने रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे हैं। और मुख्यमंत्री भैया ने अपने वचन में कहा कि मेरी लाडली बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मैं ये संकल्प लेता हूं कि इस राखी का मान और बहनों का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। हम सभी लाडली बहनों के लिए इससे बडा कोई उपहार नहीं है। लाडली बहना योजना का उपहार देने के लिए बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

a

Related Articles

Back to top button