No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

भिण्ड। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत जिले की विधानसभा गोहद एवं मेहगांव के मतदान केन्द्र बिरखडी, डांग, मालनपुर, शा. उमावि मेहगांव का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ एवं सुपर वाईजर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विशेष शिविर के दौरान फार्म-6, 7 एवं 8 के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु विशेष शिविर 26 एवं 27 को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) को निर्देशित कर कहा है कि फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु विशेष शिविर आयोग द्वारा 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित किए गए थे। लेकिन रोल प्रेक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 26 एवं 27 अगस्त को भी विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, इस हेतु आप बीएलओ एवं संबंधित को निर्देशित करें कि आगामी विशेष शिविर वाले दिन घर-घर जाकर सघन संपर्क कर अधिक से अधिक महिलाओं के नाम जोडना सुनिश्चित करें।

a

Related Articles

Back to top button