कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एनजीटी की बैठक संपन्न।
जिला पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण संबंधी किये गए कार्यों के संबंध में हुई चर्चा।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एनजीटी की बैठक संपन्न।
जिला पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण संबंधी किये गए कार्यों के संबंध में हुई चर्चा।
भिण्ड 28 दिसम्बर 2023/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण संबंधी बिंदुओं पर समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण के संबंध में जिले में क्या-क्या कार्यवाहियां की गई हैं, इस संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम अटेर एवं पीओ डूडा पराग जैन, एनजीटी ग्वालियर के सब इंजीनियर सलमान खान, सब इंजीनियर रागिनी यादव, असिस्टेंट सब इंजीनियर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी नगर पालिका/परिषद सीएमओ से ली। उन्होंने कूड़ा अलग करके एकत्रित करने के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने मेडिकल वेस्ट व औद्योगिक कचरा प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सीवरेज सिस्टम मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, बायो मेडिकल वेस्टेज मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट और वॉटर क्वालिटी मैनेजमेंट के संबंध में किये जा रहे कार्य के संबंध में चर्चा की गई।