सावधान चंबल नदी में बढ़ेगा पानी,गांधी सागर बांध और कोटा बैराज से पानी छोड़ा गया-कलेक्टर।

सावधान चंबल नदी में बढ़ेगा पानी,गांधी सागर बांध और कोटा बैराज से पानी छोड़ा गया-कलेक्टर।
गांधी सागर बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने के कारण बांध से 17 सितम्बर को रात 10:30 बजे 273819 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। छोड़े गए पानी के कारण कोटा बैराज से 70000 क्यूसेक पानी दिनांक 18 सितम्बर 2023 को दोपहर 12:00 बजे एवं शाम 7:15 बजे 170000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण भिण्ड जिले की सीमा में चम्बल नदी का जलस्तर 19 सितम्बर 2023 की रात में बढ़ना शुरू होगा।
सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास क्षेत्र से जनता दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूचित करें।
ज़िला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष भिण्ड संचालित।
चंबल नदी के आस पास और किनारों पर जाने से बचें – कलेक्टर भिण्ड।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने आम जन को सुरक्षा के दृष्टि सूचना जारी की है।
चंबल नदी में अगले 72 घंटे में जल स्तर बढ़ेगा, अतः समस्त चंबल के आस पास रहने वाले रहवासी और ग्रामीण जनों को सूचित किया जाता है कि नदी किनारे के गांव जहां प्रशासन द्वारा मुनादी भी करायी जा रही है, तत्काल ऐसे इलाकों से ऊपर स्तर पर आ जायें और पालतू पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं जाने दें।
आपदा प्रबंधन और आपदा स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर जारी किए गए:-
फोन नं. 07534 230061
07534 230062
07534 230063
07534 299751
चंबल में बाढ़ या किनारों के आस पर जल भराव की स्थिति निर्मित होने या अन्य किसी आपात परिस्थिति में इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।




