No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सीईओ जिला पंचायत ने समझाया मतदाताओं को मतदान का महत्व,शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।

सीईओ जिला पंचायत ने समझाया मतदाताओं को मतदान का महत्व,शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।

भिण्ड 13 नवम्बर 2023/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कन्हारी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं मतदाताओं से चर्चा कर मतदान के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में भिण्ड जिले में सबसे कम मतदान हुआ है इसलिए इस बार हम सबको मतदान करना है और अपने आसपास के अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है जिससे भिण्ड जिले अधिक से अधिक मतदान हो और भिण्ड का नाम पूरे प्रदेश में सबसे आगे हो, तो आइए हम सब शपथ लें। उन्होंने उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया साथ ही बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान आजीविका मिशन से अमृतलाल सिंह डीपीएम, मोहन लाल अहिरवार एबीएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, बीएलओ, सचिव ग्राम पंचायत एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

a

Related Articles

Back to top button