धर्म
बुढ़वा मंगल पर दंदरौआ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों ने कई जगह भंडारों का किया आयोजन।

भिंड जिले दंदरौआ धाम जो विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है बुढ़वा मंगल को लाखों की संख्या में क्षेत्र प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी प्रमोद चौधरी उर्फ़ धनु भइया ने श्रद्धालुओं के लिए एक दर्जन के करीब स्वागत मंच लगवाए। कांग्रेस नेता के द्बारा लगाए गए स्वागत मंचों से दंदरौआ धाम की ओर पैदल यात्रा करने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। आस्था और धार्मिक भावनाओं में विश्वास रखना वाली कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसादी वितरण किया और कहां की धार्मिक आयोजन में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।




