राज्यमंत्री की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बरसात,100 करोड़ से अधिक विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण।

राज्यमंत्री की मेहगांव क्षेत्र में विकास कार्यों की बरसात,100 करोड़ से अधिक विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी, मानहढ़,अकलोनी सहित कुछ अन्य ग्रामों में करीब 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। जिसमें अहम सड़कें, अस्पताल, स्कूल, प्रवेश द्वार एवं नल जल योजना जैसे विकास कार्य शामिल है।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने क्षेत्र की आन बान शान रहे पूर्व विधायक स्वर्गीय राय सिंह बाबा की समाधि स्थल पहुंचे उन्हें नमन करने के बाद उनके गृह गांव मानहढ़ में स्वर्गीय राय सिंह बाबा के स्मृति द्वार का लोकार्पण उनकी धर्मपत्नी राजा बेटी के हाथों पिता काट कर किया, भूमि पूजन के समय स्वर्गीय बाबा का पूरा परिवार मौजूद रहा।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि भाजपा है तो विकास है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मेहगांव सहित प्रदेश के विकास को नई गति मिली है। राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक लागत के अबतक विकास कार्य कराए हैं।लोकार्पण एवं भूमिपूजन के समय राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत भी किया और श्रीमंत के प्यारे हैं ओपीएस हमारे हैं के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के साथ जनपद उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया, जनपद सदस्य रमन सिंह, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी रोहित, कौशल तिवारी, मेहगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष, पूर्व सरपंच आनंद सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, सहित सरपंच, सचिव एवं भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।




