नक्षत्र वाटिका में हुए मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील।

निर्भय होकर मतदान करें और देश के लोकतंत्र में अपना सहयोग करें,नक्षत्र वाटिका में हुआ मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम।
भिण्ड /नेहरू युवा केंद्र भिण्ड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 01 इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत नक्षत्र वाटिका में उपस्थित वयोवृद्ध, महिला एवं युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज सिंह गुर्जर उपस्थित थे। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि बिना किसी लोभ, प्रलोभन, जाति, वर्ग आदि के प्रभाव में आकर अपना मत व्यर्थ नहीं करना है। अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करना है। साथ ही भिण्ड जिले में महिला मतदाताओं को बढ़-चढ़कर वोट करना है। विगत वर्षों में महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत काफी कम रहा है। इस वर्ष महिला मतदाता प्रतिशत बढ़ाना है। युवा वर्ग के मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए डॉ धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और जिले के साथ साथ राज्य, अपितु देश के विकास में अपना सहयोग करें। मतदान के अधिकार का प्रयोग कर आप अपना देश के प्रति कर्तव्य निभाएं। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने कहा कि आप सभी अपने परिवार, मोहल्ला, अपने रिश्तेदार आदि को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सभी मतदान के दिन 17 नवंबर 2023 को वोट करने अवश्य जायें। इसके बाद साहू द्वारा सभी उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया गई और सभी से हस्ताक्षर भी कराया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के कर्मी राम सेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक भारती, आशुतोष शर्मा, योग प्रशिक्षक सुनील कौशल, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक संजना शाक्य, भूमी बघेल, रितिक नरवरिया, दिग्विजय, वयोवृद्ध नागरिक देवेंद्र जैन, प्रेम जैन, सुरेश शर्मा, सोनाली अग्रवाल, सपना जैन, कविता शर्मा, नीलू जैन आदि उपस्थित थे।




