रक्तदान शिविर का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में हुआ आयोजन।

रक्तदान शिविर का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में हुआ आयोजन।
भिण्ड 04 नवम्बर 2023/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की प्रेरणा से अध्यक्ष प्रधान न्यायाधीश सुरभि मिश्रा के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भिण्ड के समन्वय से जिला भिण्ड में रक्त समुचित मात्रा में जरूरतमंदों को समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला न्यायालय परिसर, भिण्ड में 04 नवम्बर 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीशगण, अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण द्वारा भी बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
रक्तदान शिविर का सुरभि मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा स्वंय रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् मनोज कुमार तिवारी न्यायाधीश, दिनेश कुमार खटीक न्यायाधीश, हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड, पियूष भावे जिला रजिस्ट्रार, अनुराधा गौतम जेएमएफसी, अभिजीत सिंह जेएमएफसी, नेहा उपाध्याय जेएमएफसी, विवेक माल जेएमएफसी भिण्ड, सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, भिण्ड एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय से हनुमंत बौहरे चीफ एल.ए.डी.सी.एस., अमित थापक असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस, साधना मिश्रा असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस द्वारा भी रक्तदान किया गया।
इसी क्रम में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनीत मिश्रा, एडवोकेट भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं अधिवक्तागण द्वारा भी भाग लिया एवं रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त न्यायालय के कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी मेघा शर्मा, महेन्द्र सिंह भदौरिया, पैरालीगल वॉलेंटियर्स व अन्य आमजन के द्वारा भी रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया गया एवं उक्त कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदाय किया गया।
उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भिण्ड द्वारा कुल 36 यूनिट का रक्तदान किया गया। इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों एवं स्टॉफ का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अभार व्यक्त किया गया।




