No Slide Found In Slider.
राज्य

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली का शुभारम्भ।

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली का शुभारम्भ।

आम नागिकों द्वारा यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु यातायात जागरूकता रैली का आयोजन।स्थान – पुलिस लाईन मुरैना से सम्पूर्ण मुरैना शहर जिला मुरैना।उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित W/P 7436/21 के संदर्भ में पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार प्रवेश के समस्त जिलों मे पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने के संबंध में वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत- प्रतिशत पालन किये जाने हेतु शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना एवं अरविन्द ठाकुर अति) पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना के निर्देशन में दिनांक 07.01.2024 को यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यातायात जागरूकता रैली को शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना एवं अरविन्द ठाकुर अति० पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया गया।

यातायात जागरूकता रैली पुलिस लाईन मुरैना से निकलकर मुरैना शहर के मुख्य मार्ग जिला चिकित्सालय मुरैना, ओवर ब्रिज चौराहा, हनुमान चौराहा, से होते हुये माहामाया मन्दिर, गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजीगंज चौराहा से होते हुये पुलिस लाईन मुरैना में समापन किया गया।

यातायात जागरूकता रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक द्वारा रास्ते मे मिलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट धारण एवं चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये जाने हेतु समझाईस दी गई एवं सभी को यातायात जागरूकता संबंधी पैम्पलेट्स बाटें। यातायात जागरूकता रैली में अर्चना परिहार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, राकेश गुप्ता सीएसपी मुरैना,थाना प्रभारी कोतवाली सुनील खैमरिया, थाना प्रभारी स्टेशन रोड राजकुमारी परमार, महिला थाना प्रभारी डिम्पल मौर्य, थाना प्रभारी अजाक मलखान सिंह चौहान, सूबेदार गजेन्द्र सिंह परिहार, सूबेदार रोहित यादव, सुखदेव सिंह चौहान सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट चंबल संभाग मुरैना, समाजसेवी सुधीर गोयल, खेल विभाग से श्याम सिकरवार व उनके छात्रों के अतिरिक्त पुलिस लाईन मुरैना व जिला मुरैना शहर के थानो से कुल 250 अधिकारी कर्मचारी उक्त रैली मे सम्मिलित हुये।

अपील- सभी शहरवाशियों से अपील है कि आप सभी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबैल्ट का उपयोग आवश्यक रूप से किया करें ।

a

Related Articles

Back to top button