No Slide Found In Slider.
धर्म

11000 दीपकों से जगमगाएंगे लहरौली के मंदिर एवं घर, अखंड रामायण, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, एवं गाजे-बाजे के साथ श्रीराम जी की शोभायात्रा, कन्या भंडारा एवं रात्रि में मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन जैसे होंगे कई कार्यक्रम आयोजित।

11000 दीपकों से जगमगाएंगे लहरौली के मंदिर एवं घर, अखंड रामायण, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, एवं गाजे-बाजे के साथ श्रीराम जी की शोभायात्रा, कन्या भंडारा जैसे होंगे कई कार्यक्रम आयोजित।

भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है यह हर भारतवासी, सनातनियों के लिए बड़े ही खुशी का दिन है, जिसको लेकर ग्राम लहरौली में भी कई आयोजन किए जा रहे हैं।

ठाकुर देवालय मंदिर थोक में 21 जनवरी को अखंड रामायण पाठ का आयोजन प्रारंभ हो गया है।22 जनवरी को राम जानकी ठाकुर देवालय मंदिर थोक  12 बजे से भगवान श्रीराम जी की शोभायात्रा खेरे से पंचायत भवन होते हुए होली वाली गली से अथाई में पहुंचेगी फिर ब्राह्मण वाली गली होते हुए नाके से स्कूल पर होती हुई वापस होली की गली होकर ढूंढा महादेव शंकर जी मंदिर से टुकड़िया, फर्श होते हुए राम जानकी मंदिर थोक पर ही समापन होगा।

ठाकुर देवालय मंदिर पर अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद सांय 6 बजे विशाल दीपोत्सव कार्यक्रम होगा, इसके बाद रात्रि में मथुरा वृंदावन से आए गायक कलाकारों के द्वारा सुंदर भगवान श्री राम के भजन कीर्तनों का आयोजन होगा, जिसमें समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील भी की गई है।

लहरौली के ही ढूंढा महादेव, राम जानकी मंदिर अथाई, वैष्णो देवी, सिद्ध बाबा, शंकर जी, हनुमान जी, बेरियाई माता, नंदीश्वर महादेव राम मंदिर के अलावा सभी मंदिरों एवं घरों में करीब 11000 दीपक प्रज्वलित होंगे।

बेरिहाई माता मंदिर पर विशाल कन्या भंडारे का आयोजन दोपहर करीब 1 बजे से किया जाएगा एवं सांयकालीन कालीन दीपोत्सव कार्यक्रम होगा।

नंदीश्वर महादेव राम मंदिर पर प्रातः 10 बजे पूजा अर्चना के बाद सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा एवं सांय कालीन बेला में दीप उत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा।

ऐसे ही लहरौली पंचायत के कई मंदिरों में एवं हर घर दीप जलाने ,भजन कीर्तन, प्रसादी वितरण, रामधुन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गांव के सरपंच मुनेश राजावत ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लहरौली गांव के लोगों से अपने घरों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई करने एवं अपने घरों पर केसरिया ध्वज और दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाने की अपील की है।

जन क्रांति 24 डिजिटल न्यूज़ चैनल संपादक प्रदीप राजावत की ओर से समस्त देश प्रदेश वासियों को अयोध्या धाम में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

a

Related Articles

Back to top button