अपराध
भिंड मे अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाने का नया ट्रेंड।

भिंड मे अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाने का नया ट्रेंड।
भिंड में युवा अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हुए खुलेआम सोशल मीडिया पर बेखौफ अंदाज में बदमाशी के गानों व जिले के नाम पर बने डायलॉग पर अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कर रहे पोस्ट।शहर मे रुतबा बनाने,फॉलवर्स बढ़ाने व आसपास मे अपना भय बनाने के लिए युवा पीढ़ी अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाकर कर रहे प्रदर्शन।
जिले की युवा पीढ़ी का शौक उन्हें अपराध की और कर रहा अग्रसर, पढ़ने लिखने की उमर में युवाओं के हाथों में दिख रहे अवैध हथियार।पूरे मामले पर भिंड एसपी डॉ असित यादव ने कहा है कि ऐसे युवाओं पर साइबर के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी और चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




