मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भिंड भ्रमण की समस्त तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएं – कलेक्टर।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण की समस्त तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएं – कलेक्टर।
मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मा. मुख्यमंत्री म.प्र. शासन का भिण्ड जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एडीएम राजकुमार खत्री सहित अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के भिण्ड जिले में 06 मार्च को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की समस्त तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएं। सभी विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित सौंपे गये दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
उन्होंने हेलीपेड स्थल, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रदर्शनी, हितग्राहियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु व्यवस्था, मंच व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




