चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भिंड में गौरी सरोवर के तट पर बहेगी भागवत रूपी ज्ञान की गंगा।

भिंडी ऋषि की पावन धरा पर श्री राम जानकी मंदिर शाला गौरी का किनारा अर्धनारीश्वर मंदिर के पास, नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभ मंगल आयोजन का कार्यक्रम दिनांक 9 अप्रैल 2024 मंगलवार से 17 अप्रैल 2024 बुधवार तक रखा गया है, उक्त श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन महान तपस्वी संत श्री श्री 108 सेवक दास जी महाराज की विशेष अनुकंपा और आशीर्वाद से किया जा रहा है उक्त भागवत कथा का वाचन महान तपस्वी संत श्री धाम वृंदावन से पधारे परम पूज्य अंतरराष्ट्रीय भागवत आचार्य साध्वी सर्वेश्वरी दासी के मुखारविंद से किया जा रहा है,
भागवत कथा यज्ञ के शुभ अवसर पर महाराज श्री श्री 1008 संत सेवक दास जी महाराज जो कि नागा संन्यासी महान तपस्वी है और उनके गुरु श्री श्री 1008 परमहंस लोचन दास जी महाराज के सिद्ध अखाड़े के शिष्य है और बाल्यकाल से ही जिन्होंने साधुता धारण कर ली थी,इसके बाद उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान के श्री चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा प्रचार प्रसार का दृढ़ संकल्प लिया है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भागवत कथा के श्रवण में ही लगा दिया है, महाराज श्री ने अपने जीवन में 1008 भागवत कथा का अनुष्ठान संकल्प लिया है और निरंतर उनकी कथाएं ग्वालियर चंबल अंचल में ही नहीं बल्कि संपूर्ण मध्य प्रदेश और देश में उनके शिष्यों और भक्तों के माध्यम से निरंतर कराई जा रही है,
भिंड जिले के लिए यह बड़ी सौभाग्य की बात है कि पिछले 6 माह से महाराज जी भिंड जिले में चार भागवत कथाओ के आयोजन कर चुके हैं और उनकी यह अगली 95 वी कथा का आयोजन राम जानकी शाला मंदिर गौरी किनारा पर होने जा रही है, भिंड जिले के सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया जाता है कि आप सबके लिए एक सौभाग्य नहीं बल्कि परम सौभाग्य है कि हमारे बीच में एक लोग तपस्वी साधु के अनुष्ठान की भागवत कथा का आयोजन भिंड नगर में हो रहा है, जिसमें हम आप सभी पहुंचकर पुण्य लाभ अवश्य प्राप्त करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं।




