No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिले में खुले बोरवेल वालों के विरुद्ध अर्थदण्ड कार्यवाही का अभियान चलाया जाए – कलेक्टर, खुले बोरवेल की सूचना देने वाले होंगे पुरस्कृत।

जिले में खुले बोरवेल वालों के विरुद्ध अर्थदण्ड कार्यवाही का अभियान चलाया जाए – कलेक्टर,खुले बोरवेल की सूचना देने वाले होंगे पुरस्कृत,

सूचना देने वाले व्यक्ति को दी जाएगी 02 हजार ईनाम राशि।
समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि खुले बोरवेल वालों के खिलाफ अर्थदण्ड कार्यवाही का अभियान चलाया जाए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जनसामान्य द्वारा जिले में खुले हुए बोरवेल की सूचना देने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को 02 हजार ईनाम राशि प्रदाय की जाएगी और सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
यह राशि संबंधित बोरवेल मालिक से अर्थदण्ड के रूप में बसूलकर सूचना देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खुला बोरवेल छोडने वालों को सचेत किया है कि इस अर्थदण्ड से बचने के लिए स्वंय आगे आएं और बिना केसिंग के बोरवेलों को स्थाई रूप से बंद करने की प्रक्रिया अपनाएं।

उन्होंने ग्रीष्मऋतु को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विकासखण्डों में कितने हैंडपंप खराब स्थिति में हैं एवं कितने चालू हैं, के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने पीएचई विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि किसी भी शासकीय हैंडपंप में मोटर नहीं होनी चाहिए सुनिश्चित करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सरसों एवं गेहूं के उपार्जन तथा वारदाने की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button