No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आज भिंड में राहुल गांधी (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी) का भिंड दौरा,भिंड सीट पर कांग्रेस का फोकस।

आज भिंड में राहुल गांधी (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी) का भिंड दौरा,भिंड सीट पर कांग्रेस का फोकस।

भिंड में आगामी 7 मई को लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं, भाजपा, कांग्रेस व बसपा सभी पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे जारी हैं, बात करें भिंड दतिया संसदीय सीट की तो यहां लगातार करीब 35 वर्षों से भाजपा का कब्जा है और ऐसे में कांग्रेस पार्टी का भिंड सीट पर फोकस है हाल ही में 27 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का दौरा हुआ था और अब 30 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में भिंड में एक आम जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने सभा स्थल का निरीक्षण किया, तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बाद जनता किस और रूख करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

a

Related Articles

Back to top button