No Slide Found In Slider.
देश

जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में हुआ रक्तदान, महादान शिविर का आयोजन।

जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में हुआ रक्तदान, महादान शिविर का आयोजन।
मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय म.प्र./मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की प्रेरणा से माननीय अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा भिण्ड जिले में रक्त की अल्पता को दूर करने के उद्देश्य से तथा मानव जीवन की रक्षा हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भिण्ड के समन्वय से जिला न्यायालय परिसर, भिण्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीशों, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा भाग लिया गया।
उपरोक्त रक्तदान शिविर का मनोज कुमार तिवारी, विशेष न्यायाधीश, भिण्ड द्वारा रिविन काटकर शुभारंभ किया तथा सर्वप्रथम स्वंय रक्तदान किया। तत्पश्चात् दिनेश कुमार खटीक न्यायाधीश, मनोज कुमार तिवारी न्यायाधीश, हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड, चन्द्रशेखर राठौर जेएमएफसी, नेहा उपाध्याय जेएमएफसी, सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा रक्तदान किया गया।
उक्त अवसर पर कमलेश भरकुंदिया, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, पियूष भावे जिला रजिस्ट्रार, अनुराधा गौतम जेएमएफसी, अभिजीत सिंह जेएमएफसी, अनुभूति गुप्ता जेएमएफसी, विवेक माल, जेएमएफसी भिण्ड उपस्थित रहे तथा अधिवक्तागण अनुज कुमार शर्मा, मुन्ना सिंह कुशवाह, रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त पीएलव्ही मनोज कुमार श्रीवास, प्रभुदयाल शेजवार, सुमित यादव तथा एन.आई.सी. के इजराईल खान, कु. रिसा हुसैन, विधि छात्रा वंशिका कटारे, न्यायालयीन कर्मचारी संजू भदौरिया, अंकित राजावत तथा सजग नागरिक दीपक, रमेश चन्द्र खटीक, सोनू शेजवार द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भिण्ड द्वारा आयोजित उक्त रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट का रक्तदान किया गया।

a

Related Articles

Back to top button