धर्म
पं. दाऊ दयाल शास्त्री की कथा का रेमजा में कलश यात्रा के साथ हुआ भव्य शुभारंभ।

पं. दाऊ दयाल शास्त्री की कथा का रेमजा में कलश यात्रा के साथ हुआ भव्य शुभारंभ।
भिंड जिले के रौन क्षेत्र के रेमजा गांव में सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित दाऊ दयाल शास्त्री के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, कथा के परीक्षत रामसिया ओझा एवं ओझा परिवार ने समस्त क्षेत्र वासियों से कथा श्रवण की अपील की है कथा के पहले दिन पंडित दाऊ दयाल शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को समझाया। श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम 16 मई से 23 मई तक चलेगा, जिसका समय दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक है कथा को सुनने के लिए पहले ही दिन सैकड़ो की संख्या में श्रोता पहुंचे और पंडित दाऊ दयाल शास्त्री की संगीतमय कथा का रसपान किया।




