नशे में धुत पटवारी को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।
नशे में धुत पटवारी को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।
उप तहसील आलमपुर के हलका गांगेपुरा में पदस्थ पटवारी विजय प्रताप सिंह तोमर के विषय में ग्रामीणों के द्वारा फोन कर एसडीएम को बताया गया की पटवारी के द्वारा शराब का नशा किया गया है एवं उक्त पटवारी नशे में धुत है ऐसी स्थिति में है कि उठ भी नहीं पा रहा है सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम ने तत्काल नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को निर्देशित किया कि वह पटवारी की जानकारी लेकर वस्तु की स्थिति का प्रतिवेदन शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें, नायब तहसीलदार आलमपुर के द्वारा एसडीएम लहार विजय सिंह यादव को जानकारी प्रेषित की गई कि संबंधित पटवारी के विषय में जो जानकारी प्राप्त हुई थी वह सही है पटवारी कार्य स्थल पर एवं शासकीय समय में नशे की हालत में पाया गया है, प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी की गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसडीएम ने *आचरण नियम 1965* के *नियम 23 (A, B) के* *उल्लंघन* के तहत पटवारी विजय प्रताप सिंह तोमर को *मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील 1966 के नियम 9 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग* करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।




