कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों को दवा पिलाकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ, इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आरके मिश्रा सहित अन्य स्टॉप रहा मौजूद।

कलेक्टर ने एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों को दवा पिलाकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ।
25 जून से 27 अगस्त तक जारी रहेगा आभियान।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 25 जून से 27 अगस्त तक आयोजित होने वाले दस्तक अभियान का आज जिला चिकित्सालय भिण्ड में एमआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आर.के. मिश्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आलोक शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के. शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों की उचित देखभाल परामर्श स्क्रीनिंग उपचार एवं प्रबंधन के लिए दस्तक अभियान 25 जून 2024 से 27 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा। इसके तहत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा डोर-टू-डोर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इस अभियान के तहत आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों में बाल्य कालीन स्वास्थ्य समस्याओं का चिन्हांकन कर उपचार का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।




