मध्य प्रदेश बजट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता के भी बजट को लेकर आए बयान।

मध्य प्रदेश बजट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया।
भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष ने बजट को जन हितेषी बजट बताया।
कांग्रेस ने कहा भिंड को इस बजट से नहीं मिलेगा लाभ।
मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट प्रस्तुत किया है। जिसको लेकर भिंड के आमजन की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई है, कुछ लोगों ने बजट को जनहितैषी बजट बताया तो कुछ लोगों ने कहा कि भिंड शिक्षा, स्वास्थ्य में पिछड़ा हुआ है और युवा बेरोजगार घूम रहा है, जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, भिंड के लोगों को इस बजट से कई उम्मीदें थीं वह पूरी नहीं हो पाएंगी।
वहीं भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने मध्य प्रदेश बजट को जन कल्याणकारी बजट बताते हुए कहा कि पिछले बजट से इस बार का बजट 16% बढ़कर आया है और किसानों, महिलाओं एवं युवाओं को इस बजट से लाभ मिलेगा।
कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने बजट को लेकर कहा कि बजट में ऐसी कोई खास बात नहीं है और बजट पूरी तरह से फेल है, भिंड की बात करें तो भिंड को इस बजट से कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




