No Slide Found In Slider.
धर्म

राम ने रावण का वध कर सत्य की स्थापना की : पं विमलेश त्रिवेदी।

राम ने रावण का वध कर सत्य की स्थापना की : पं विमलेश त्रिवेदी।

मेहगांव नगर के प्रचीन खेड़ापति हनुमान दरबार पर आयोजित 11 दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा में आज विश्राम दिवस की कथा सुनाते हुए कथा व्यास ने हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सुंदर काण्ड की कथा में प्रवेश करते हुए कहा कि हनुमान जी शक्ति को जामवन्त जी ने याद दिलाया ऐसे ही हर मनुष्य के अंदर सत्य की शक्ति छिपी होती जिसे जामवन्त रूपी गुरु ही जगा सकता है। साथ ही श्री हनुमान जी ने असत्य की नींव पर टिकी हुई लंका को जलाकर प्रभु श्री राम को माता सीता की खोज करके बताया जिससे भगवान श्री राम ने लंका पर चढ़ाई करके इंदरजीत , कुम्भकर्ण के साथ रावण का वध कर सत्य की स्थापना की और राक्षसों का नाश किया तथा राम राज्याभिषेक के साथ राम राज्य की स्थापना हुई कथा स्थल पर मंदिर महंत श्री श्री 1008 सन्त शान्तिदास महाराज निरंतर कई वर्षों से क्षेत्र में मानव कल्याण के लिये कभी रामकथा कभी शिवमहापुराण कथा करवाते चले आ रहे है हनुमान भक्त शान्तिदास महाराज जी द्वारा ये वाइस वी कथा कथा का आज समापन हुआ हैं इस मौके पर धांधू बाबा , फक्कड़ बाबा , गुड्डू बाबा , सुट्टे महंत आदि सन्तो के साथ नगर के नागरिक उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button