संयुक्त राष्ट्र समिट – COP29, जलवायु परिवर्तन पर भिंड के भरत चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त किए।

संयुक्त राष्ट्र समिट – COP29, जलवायु परिवर्तन पर भिंड के भरत चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त किए।
संयुक्त राष्ट्र समिट – COP29,दस दिवसीय जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित शिखर सम्मेलन के मुख्य सभा-कक्ष से भिंड के भरत चतुर्वेदी ने अपने विचार साझा किए। बताया गया है कि भारत के 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय पर्यावरण और वन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने किया।सम्मेलन में भारत की प्रमुख प्राथमिकताएं जलवायु वित्त पर विकसित देशों की जवाबदेही सुनिश्चित करने, कमजोर समुदायों के लिए मदद सुनिश्चित करने और एक समान ऊर्जा बदलाव को हासिल करना होगा।
विश्व में हो रहे लगातार जलवायु परिवर्तन को लेकर बताया गया कि भारत के भरत चतुर्वेदी ने अज़रबैजान के बाकू में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के लिए कॉप29 के उच्चस्तरीय वार्ता में जलवायु परिवर्तन को लेकर बताया कि विकासशील देश जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को बड़े पैमाने पर विकसित देशों के भारी उत्सर्जन के कारण भुगत रहे हैं, जिसको लेकर भारत से भिंड के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे भरत चतुर्वेदी ने जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित शिखर सम्मेलन के मुख्य सभा कक्ष से कहा है कि इस जटिल समस्या से निपटने के लिए बड़े देशों की भूमिका अहम रहेगी।
भरत चतुर्वेदी ने बताया कि यूनाइटेड नेशंस के कार्यक्रम में चंबल के भिंड से लेकर यहां तक पहुंचने में ईश्वर की कृपा और बड़े बुढो का आशीर्वाद रहा है। यहां पर बता दें कि भरत चतुर्वेदी भिंड के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे हैं।




