विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं की जीत – प्रमोद चौधरी।

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव
भिंड/ मध्य प्रदेश विधानसभा में विजयपुर उप चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने कहा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव मतदान में वहां के मतदाताओं द्वारा कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर तथा दिन-रात एक कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, जिसके प्रणाम स्वरूप आज रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें वहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के वन मंत्री को इस चुनाव में7228 मतों के अंतर से प्लास्टिक किया है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को विजय दिलाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व उनकी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सचिव युवा नेता प्रमोद चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जैसा इस चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी के साथ किया था उसका परिणाम विजयपुर की जनता ने उन्हें सूत सहित दे दिया है। प्रमोद चौधरी ने इस जीत पर विजयपुर के एक-एक मतदाता तथा प्रत्येक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार प्रकट किया है।
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा के विजय होने पर मुरैना से विधायक दिनेश गुर्जर, सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, पंकज उपाध्याय, प्रमोद चौधरी सहित अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजयपुर की आवाम व कांग्रेस पार्टी के जांबाज कार्यकर्ताओं को बधाई एवं आभार व्यक्त करने पहुंचे जिस दौरान वहां के मतदाताओं के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।




