भिंड में भाजपा जिला अध्यक्ष का ताज किसके सिर होगा।भाजपा पर्यवेक्षक टीम ने ली रायशुमारी, पूर्व मंत्री विधायक सांसद भी रहे शामिल।

भिंड में भाजपा जिला अध्यक्ष का ताज किसके सिर होगा।भाजपा पर्यवेक्षक टीम ने ली रायशुमारी, पूर्व मंत्री विधायक सांसद भी रहे शामिल!।
भिंड में भाजपा का जिला अध्यक्ष कौन होगा, किसके सिर पर भाजपा जिला अध्यक्ष का ताज होगा इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है और भाजपा की ओर से भिंड में रायशुमारी भी ली गई। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं उनके साथ इंदौर से पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा भी भिंड आए, इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह एवं विधायक, सांसद मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री, विधायक सांसद, मंडल अध्यक्षों से ली गई रायशुमारी!
पर्यवेक्षक टीम में आए गोपी कृष्ण नेमा ने बताया कि भिंड में रायशुमारी के लिए पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं मंत्री, विधायक, सांसद मंडल अध्यक्ष सहित कुल 67 लोगों को बुलाया जिसमें 50 लोगों ने भाग लिया, रायशुमारी में प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा चार-चार नाम भेजे गए हैं, इन नामों में से भोपाल में शीर्ष नेतृत्व के द्वारा तीन को चुना जाएगा और तीन नामों में से एक पर मोहर लगेगी, इसके बाद अंग्रेजी नव वर्ष के पहले सप्ताह भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम स्पष्ट हो जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए ये नाम चर्चाओं में, देवेंद्र नरवरिया का नाम भी हो सकता है रिपीट।
भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए सूत्रों की माने तो क्षत्रिय समाज से सत्येंद्र भदौरिया, धीर भदौरिया, शैलेंद्र कुशवाह और ब्राह्मण समाज से कमल शर्मा, विजय दैपुरिया, रोमेंश महंत के नाम चर्चाओं में है, वही ओबीसी समाज की बात करें तो नंदराम बघेल, सज्जन यादव, शिवराज यादव के नाम शामिल हैं और एससी महिला कोटा से रश्मि खटीक, संगीता कौशल एवं एससी पुरुष से सुनील बाल्मीकि, मनोज अंनत एवं जैन समाज से पवन जैन, राजीव गुप्ता के नाम भी चर्चाओं में है। लेकिन पहली बार भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारों की लंबी सूची सामने आई है जिसको लेकर कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान में जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया का नाम भी रिपीट हो सकता है, मगर यह सब चर्चाओं का बाजार है भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम के लिए अंग्रेजी नव वर्ष जनवरी महीने के पहले सप्ताह का इंतजार करना होगा।




