No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कॉलेज चलो अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया प्रेरित।

कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एमजेएस शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिंड में प्राचार्य डॉ अभिषेक यादव सर के निर्देशन में कॉलेज चलो अभियान समिति द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक नंबर 1 एवं शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक नंबर 2 का विधिवत भ्रमण किया जिसके अंतर्गत परिसर में उपस्थित बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हुए विभिन्न विषयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020व महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति योजना एन.सी.सी, एन.एस.एस, खेलकूद, कैरियर मार्गदर्शन आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए, उन्हें कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज चलो अभियान को मूर्त रूप देने के लिए एक बैठक का आयोजन प्राचार्य कक्ष में किया गया कॉलेज चलो अभियान समिति की संयोजक डॉ अनिता बंसल, सह संयोजक डॉ आशीष गुप्ता सहसंयोजक, डॉ कमला नरवरिया ने अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा की इसके साथ ही शीघ्र भिंड के अलग-अलग स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई बैठक में संयोजक व सहसंयोजक व सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपने सुझाव दिए वह भ्रमण हेतु विद्यालयों को चिन्हित किया जिससे कि भिंड जिले के अधिक से अधिक विद्यालय में पहुंचकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके ।

a

Related Articles

Back to top button