No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम का तीन शिफ्ट में संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया,आपातकालीन नंबर 9244336334 एवं 8450009249 है।

कलेक्टर ने जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम का तीन शिफ्ट में संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया,आपातकालीन नंबर 9244336334 एवं 8450009249 है।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश अनुसार Set Up And Staff Control Room in each district Head Quarter with alert system भानु प्रजापति, जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग को अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त के पालन में 24×7 जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम का तीन शिफ्ट में संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसमें आपातकालीन नंबर 9244336334 एवं 8450009249 निर्धारित किया गया है।
कंट्रोल रूम समन्वयक पंकज शर्मा मो. 7509836102 को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक प्रद्युमन सिंह, किरन राजावत, रामावतार कुशवाहा (भृत्य), दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अमित यादव, सचिन तिवारी, धारा सिंह (भृत्य), रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक राघवेन्द्र चौहान,  रोहित राजावत, छबीराम (भृत्य) की ड्यूटी लगाई गई है।
उपरोक्त शिफ्ट वार टीम निर्धारित प्रारूप में प्राप्त होने वाले कॉल की पंजी बनायेंगे एवं कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी/समन्वयक को प्रस्तुत करेंगे। अपने निर्धारित समय पर सभी शिफ्ट कर्मचारी उपस्थित रहेंगे एवं समन्वयक कण्ट्रोल रूम के निर्देशन में काम करेंगे, अलर्ट सिस्टम हेतु जिले के समस्त विभाग से समन्वय करते हुए निचले स्तर तक पटवारी/सचिव/ जीआरएस आदि को आवश्यक अलर्ट जारी करने हेतु सूचना प्रदान करेंगे, कण्ट्रोल रूम समन्वयक सम्बंधित समस्त जिले के अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ जनपद/सीएमओ नगरपालिका/एवं अन्य आवश्यक विभागों से निरंतर संपर्क रखेंगे।
शिफ्ट कर्मचारी दोनों आपातकालीन नंबर निरंतर चालू रखेंगे एवं अगली शिफ्ट के कर्मचारी के आने के बाद कण्ट्रोल रूम छोड़ेंगे एवं पंजीकृत कॉल/सूचना/अलर्ट की जानकारी अगली शिफ्ट को उपलब्ध करवाएंगे एवं कण्ट्रोल रूम समन्वयक को सूचना देंगे।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

a

Related Articles

Back to top button