No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता अनुदान राशि,सर्पदंश एवं आकाशीय बिजली से मृत हुए लोगों के परिवारों को मिली कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता।

प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता अनुदान राशि,सर्पदंश एवं आकाशीय बिजली से मृत हुए लोगों के परिवारों को मिली कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता।
विगत माह में लगातार हुई भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने एवं सर्पदंश की वजह से अलग-अलग ग्रामों में अकाल मृत्यु का शिकार हुए जिनमें तहसील रोन के ग्राम इंदुरखी में आशिक पुत्र सत्तार खान, विद्या राम पुत्र बारेलाल एवं ग्राम जमुहा में तारा देवी पत्नी धन सिंह की जहां आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हुई तो वही तहसील मिहोना के ग्राम नकारा में एक ही घर में दो सगे नाबालिग भाइयों प्रशांत एवं जितेंद्र पुत्र संतोष कुमार की सर्पदशं से दर्दनाक मृत्यु हुई. उक्त सभी प्रकरणों में संबंधित तहसीलदारों व पटवारीयों के द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरणों को बनाकर प्रेषित किया .. प्रकरणों का अवलोकन कर एसडीएम द्वारा उन्हें त्वरित स्वीकृत करते हुए समस्त पांचो मृतकों की बारिशों को प्रति मृतक ₹ 04 लाख के मान से कुल 20 लाख रुपए की राशि शासन द्वारा संबंधितों के खाते में प्रदाय की जा चुकी है
*पशु हानी में ग्रामीण बलवीर को मिली आर्थिक सहायता*
दबोह के वार्ड 15 निवासी बलबीर सिंह पुत्र भगवान सिंह की भैंस आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हुई थी तहसीलदार दीपक शुक्ला के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच उपरांत 37500/- रुपए की राशि पशुपालक बलवीर सिंह को प्रदाय की गई
*सर्पदंश में ना करवाए झाड़ फूंक लगवाए एंटी स्नेक वेनम*
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने एक नागरिक संदेश जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वर्षा ऋतु में सर्पदंश के प्रकरण देखने में आते हैं जहां सांप के काटने के बाद आज भी लोग जागरूकता एवं अज्ञानता के अभाव में झाड़ फूंक करवाते हैं जिससे पीड़ित की जान चली जाती है एसडीएम ने बताया कि झाड़ फूंक सिर्फ एक अंधविश्वास है जिसकी सफल होने की संभावना 0 % है चूंकि आज हमारे सभी सिविल अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम दवा उपलब्ध है जब भी किसी व्यक्ति को सर्प काटे तो वह तुरंत बिना समय गवाएं सिविल अस्पताल पहुंचे हमारे पास उपलब्ध *एंटी स्नेक वेनम* इंजेक्शन किसी भी प्रकार के सर्पदंश के बाद उसकी जान बचाने में पूर्णता सक्षम है।

a

Related Articles

Back to top button