No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

टेक्नोलॉजी का उपयोग करके उत्पादन बढ़ा सकते हैं किसान : डॉ. सिंह

रौन एफपीओ द्वारा ग्राम नौधनी में कृषक संगोष्ठी आयोजित

मिहोना। मिहोना क्षेत्र के ग्राम नौधनी में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र लहार से आए वैज्ञानिकों ने कृषि क्षेत्र में हो रहे तकनीकी प्रयोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसपी सिंह ने किसानों को बताया कि किस प्रकार तकनीकी प्रयोग से किसान अपना समय और लागत दोनों को कम करके भी उत्पादन बढ़ा सकता है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र भदौरिया ने किसानों को पशुओं की उचित देखभाल एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
इसी क्रम में एफपीओ के डायरेक्टर प्रशांत सिंह ने एफपीओ से जुड़े किसान सदस्यों के लिए थोक दर पर खाद बीज उपलब्ध कराने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने और किसानों के उत्पादों को सीधे बाजार में बेचकर किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने की बात कही। कृषक संगोष्ठी में किसानों को मिट्टी परीक्षण के नमूने लेने के साथ साथ किसानों को सब्जी बीज किट का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। संगोष्ठी में अनूप कुमार शर्मा, रामबाबू शर्मा, रज्जन सिंह, बिपिन सिंह, करन सिंह, आनंद सिंह, बंटीसिंह, राधेलाल कुशवाह, नीतेश सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button