दुर्घटना
अमृत सरोवर में डूबने से दो किशोरों की मौत।

अमृत सरोवर में डूबने से 2 किशोरों की मौत।
मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के बिलाव गांव का।किशोर भैंसों को चराने के लिए गए थे।अमृत सरोवर में पैर फिसलने से गुलफान पानी में डूबने लगा।
गुलफान को डूबता देख सोनू भी अमृत सरोवर में उतरा तो वो भी डूबने लगा।दोनों की अमृत सरोवर में ढूबने से हुई मौत।डूबने वाले किशोरों के नाम गुलफान 14 बर्ष एवं सोनू 11 बर्ष।गुलफान कीचोल पोरसा मुरैना का रहने वाला था जो अपने मामा के यहां बिलाव रह रहा था।गहरे पानी में जाने से हुआ बड़ा हादसा।सूचना लगते ही मौके पर पंहुचे ग्रामीण एवं पुलिस।
ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों के शवों को निकाला।शवों को पुलिस ने पीएम के लिए पंहुचाया जिला अस्पताल।घटना के बाद परिवार एवं गांव में पसरा मातम।




