No Slide Found In Slider.
धर्म

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निराला रंग बिहार भिंड में हुआ “भक्ति पर्व” का आयोजन।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निराला रंग बिहार भिंड में हुआ “भक्ति पर्व” का आयोजन।

आध्यात्मिक वातावरण में भजन और नृत्य नाटिका का मंचन हुआ।

भिण्ड 07 सितंबर 2023/श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति पर्व कार्यक्रम में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण पर केन्द्रित नृत्य एवं भजन की सभा संयोजित की गईं। जिसमें आध्यात्मिक वातावरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निराला रंग बिहार मेला ग्राउंड भिण्ड में भक्ति पर्व का शुभारंभ लोकसभा क्षेत्र गुना के सांसद डॉ के.पी. यादव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान कलेक्टर  संजीव कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम भिण्ड  रवि मालवीय, एसडीएम अटेर  पराग जैन, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, आमाजन उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन के सहयोग से प्रसिद्ध कलाकारों के दल द्वारा आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने कृष्णाक्षी कश्यप एवं ग्रुप, भुवनेश्वर (श्रीकृष्ण आधारित नृत्य नाटिका), प्रेमसिंह दिपालपुरिया एवं साथी, भोपाल (लोक गायन) द्वारा आकर्षक भक्ति संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

a

Related Articles

Back to top button