प्राचीन मां शारदा मंदिर लहरौली में 18 जनवरी से नर्मदेश्वर एवं शिव दरबार का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम।

प्रदीप राजावत जनक्रांति 24 / प्राचीन मां शारदा मंदिर लहरौली में 18 जनवरी से नर्मदेश्वर व शिव दरबार की होगी प्राण प्रतिष्ठा।
दरअसल भिंड जिले के लहरौली गांव में प्राचीन मां शारदा मंदिर थोक में शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 18 जनवरी से 22 जनवरी तक होने जा रही है ,जानकारी अनुसार मां शारदा मंदिर लहरौली की शिवलिंग किसी असमाजिक तत्वों के द्बारा खंडित कर दी गई थी,कई बर्ष बीत जाने के बाद जब गांव के ही डॉ इंद्रभान सिंह की नजर पड़ी तब उन्होंने ग्रामीणों से राय लेकर शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कराने का संकल्प लिया,ओर वो नर्मदेश्वर शिव लिंग एवं शिव दरबार को लेकर आए, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह नाथूराम शास्त्री मानगढ़ के द्बारा 18 जनवरी से 22 जनवरी तक समस्त लहरौली ग्रामबासियों के सहयोग से कार्यक्रम स्थल श्याम कॉन्वेन्ट स्कूल, लहरौली पर होने जा रहा है जिसमें सभी धर्म प्रेमी आमंत्रित है।




