खेल
महिला एवं पुरुष पहलवानों का सुप्रसिद्ध टेहनगुर दंगल 16 जनवरी को।

महिला एवं पुरुष पहलवानों का सुप्रसिद्ध टेहनगुर दंगल 16 जनवरी को।
भिंड जिले के नयागांव थाना क्षैत्र के ग्राम टेहनगुर में प्रति वर्ष होने वाले दंगल का इस वर्ष भी 16 जनवरी को आयोजन होने जा रहा है। जिसमें आयोजकों के द्वारा दंगल प्रेमी भाइयों से देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में देखने के लिए आने की अपील की गई है। विशाल दंगल
दिनांक- 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिसमें बाहर से आने वाले पहलवान (महिला एवं पुरुष)
दिल्ली, हरियाणा, अमृतसर, झाँसी, जालौन, जबलपुर, आगरा पंजाब, जालन्धर, बीकानेर, धौलपुर, उत्तराखण्ड, बिहार, राजस्थान बुन्देलखण्ड, मथुरा, सैफई, चण्डीगढ़, मेरठ, मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड इत्यादि जगह से आने वाली पहलवानों की कुश्ती का दम टेहनगुर दंगल में देखने को मिलेगा।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




