कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एमडीएम प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एमडीएम प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में मध्यान्ह भोजन के संबंध लगातार आ रही शिकायतों और व्यवस्था में सुधार के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर एमडीएम मध्यान्ह भोजन प्रभारी मनोज त्रिपाठी को निलंबित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत भिंड को दिए।
विगत कई दिनों से स्कूलों और आंगनबाड़ियों की आकस्मिक जांच की जा रही थी। इनमें लगातार अनियमितता मिल रही थी ।
इस संबंध में देखा गया 40 दिनों से मध्यान्ह भोजन समन्वय मनोज त्रिपाठी द्वारा व्यवस्था सुधारने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भ्रमण नहीं किया गया और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है ।
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने भी मध्यान भोजन का लगातार निरीक्षण किया और शिकायतों के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया इसको संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए हैं कि मध्यान्ह भोजन प्रभारी मनोज त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।




