निवेश प्रोत्साहन कक्ष, भिण्ड के माध्यम से 5 निवेशकों ने भिण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश में दिखाई है रूचि।

निवेश प्रोत्साहन कक्ष, भिण्ड के माध्यम से 5 निवेशकों ने भिण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश में दिखाई है रूचि।
15 करोड़ तक निवेश तथा 100 व्यक्तियों को मिल सकेगा रोजगार।
जिले में कुल 168 विनिर्माण औद्योगिक इकाइयाँ वर्तमान में उत्पादनरत हैं।
विनिर्माण औद्योगिक इकाइयों से कुल 4610 व्यक्तियों को मिला है रोजगार।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड ने बताया कि कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, भिण्ड की अधिकारिता क्षेत्र में स्थित अर्धशहरी औद्योगिक संस्थान भिण्ड में सूक्ष्म एवं लघु स्तर की कुल 38 विनिर्माण औद्योगिक इकाइयाँ वर्तमान में उत्पादनरत हैं। इन इकाइयों में लगभग 58 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश है तथा इन इकाइयों में लगभग 478 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया है।
इसके अतिरिक्त, कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, मालनपुर की अधिकारिता क्षेत्र में स्थित ग्रामीण कर्मशाला, मेहगाँव में सूक्ष्म एवं लघु स्तर की कुल 6 विनिर्माण औद्योगिक इकाइयाँ वर्तमान में उत्पादनरत हैं इन इकाइयों में लगभग 44 लाख रुपये का पूंजी निवेश है तथा इन इकाइयों में लगभग 16 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया है।
साथ ही औद्योगिक क्षेत्र घिरोंगी-मालनपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर की कुल 124 विनिर्माण औद्योगिक इकाइयाँ वर्तमान में उत्पादनरत हैं इन इकाइयों में लगभग 282 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश है तथा इन इकाइयों में लगभग 4116 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया है।
इसके अलावा हाल ही में निर्मित निवेश प्रोत्साहन कक्ष, भिण्ड के माध्यम से 5 निवेशकों ने भिण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश में रूचि दिखाई है जिसमें सोलर प्लांट, ग्लास फाइबर प्लास्टिक, बायोमास अपशिष्ट रिसाईकल जैसे क्षेत्र शामिल हैं, इससे 15 करोड़ तक निवेश तथा 100 व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा।