No Slide Found In Slider.
Breaking News

लहार पुलिस ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

लहार पुलिस ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक कट्टा व एक अधिया तथा 02 जिंदा राउण्ड किये जप्त।

भिंड पुलिस अधीक्षक डाँ. असित यादव , अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन तथा एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना लहार पुलिस को हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
फरियादी लालता प्रसाद बघेल निवासी ग्राम मडोरी के द्वारा दिनाँक 07.01.2025 को थाना पर उपस्थित आकर उसके घर की जमीन पर झकरा लगाने की बात को लेकर बाहर हवाई फायर तथा गाली गालौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 125,296,351(3),3(5) B.N.S. का कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में दोनो आरोपी को दिनाँक 24.01.2025 को गिरफ्तार कर आरोपियों से एक 315 बोर कट्टा व एक 315 बोर की अधिया तथा 02 जिंदा राउण्ड जप्त की गयी। बाद गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि. भैयालाल सनोरिया, आर. सुशील शर्मा, आर. 1250 विशाल मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। +श 48 जयकुमार, आर. 201

a

Related Articles

Back to top button